छपरा. नगर थाना क्षेत्र के मिशन रोड के समीप पूर्व के विवाद को लेकर एक व्यक्ति को चाकू घोप कर घायल कर दिया गया. घायल नगर थाना क्षेत्र के दहियावा मिशन रोड निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र रूपेश कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल ने बताया कि घर से साहेबगंज निजी कार्य से आ रहा था कि तभी मिशन रोड के समीप ब्रेकर पर गाड़ी अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद वहां खड़े दो लोगों ने बिना किसी बात को बताएं मारपीट शुरू कर दिया. इसी बीच एक व्यक्ति के द्वारा चाकू घोप दिया गया. वहीं घटना होने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय महिलाओं द्वारा बीच-बचाओ किया गया. वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया गया. वही सदर अस्पताल में घायल ने दो लोगों को नामजद करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है