परसा. प्राथमिक विद्यालय, पकड़ियां में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बनौता गांव निवासी सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जब वे अन्य शिक्षकों के साथ विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि विद्यालय के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. जैसे ही अंदर पहुंचे, तो कक्षा से दो पंखे, बोर्ड, स्विच, वायर सहित अन्य विद्युत सामग्री गायब थी. साथ ही विद्यालय में लगी पानी टंकी का ढक्कन व मोटर भी क्षतिग्रस्त था़ घटना की वजह से विद्यालय में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी है. बच्चों को भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची़ मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है