24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सात से अधिक प्रखंडों में नहीं है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, दूसरे विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लाये गये आठ अधिकारी

Saran News : सारण में शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तर के अधिकारियों का टोटा हो गया है. यानी अधिकारियों की किल्लत हो गयी है. तभी तो शिक्षा विभाग दूसरे विभाग के अधिकारी के भरोसे हो गया है.

छपरा. सारण में शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तर के अधिकारियों का टोटा हो गया है. यानी अधिकारियों की किल्लत हो गयी है. तभी तो शिक्षा विभाग दूसरे विभाग के अधिकारी के भरोसे हो गया है. अब यह विभाग श्रम, कल्याण और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के भरोसे रह गया है. यह हम नहीं कह रहे हैं, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र कह रहा है.

डीइओ ने अपर मुख्य सचिव के पत्र का दिया हवाला

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि जहां-जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद खाली हैं वहां पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत दूसरे विभाग के स्थानीय अधिकारियों को प्रभार सौंपा जाये. उन्हीं के आदेश पर सारण में दूसरे विभाग के आठ पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है.

किस विभाग के अधिकारी को दिया गया कहां का प्रभार

श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दरियापुर राजेश कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी परसा के इंद्रवंश राय, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दिघवारा की प्रियंका कुमारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी गड़खा के अनिमेष कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी नगरा के विष्णु कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तरैया के ज्ञान रंजन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मसरख की रश्मि प्रकाश को उन्हीं के प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियंका रानी को छपरा नगर का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया है. सभी अधिकारी अपने कार्यों के अलावा इस विभाग के भी कार्य को देखेंगे. इन्हें वित्तीय प्रभार भी दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel