24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरियापुर में बराती सराती में जमकर हुई मारपीट, फायरिंग का आरोप

बनवारीपुर गांव में फरमाइशी गीत को लेकर बराती सराती में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

दरियापुर. बनवारीपुर गांव में फरमाइशी गीत को लेकर बराती सराती में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में अरुण कुमार राय, मुकेश कुमार, जालंधर कुमार, मंटेश कुमार आदि शामिल हैं. ग्रामीणों ने बाराती वालों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात पटना से बनारीपुर के छोटेलाल राय के यहां बारात आयी हुई थी. दरवाजा शांतिपूर्वक लगा. इसके बाद बरात में आर्केस्ट्रा का नाच चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि बाराती पार्टी के लोग नर्तकियों से अश्लील फर्मायशी गाना गवा रहे थे. जब गांव के लड़के इसका विरोध करने लगे तो बाराती के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ बाराती मारपीट भी शुरू कर दिये. इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. कई गाड़ियों के शीशे टूट गये. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस व ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद सुबह में शादी की रश्म पूरी हुई. इस संबंध में दोनों तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. दहेज हत्या मामले के चार आरोपित गिरफ्तार मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में एक महिला को उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर दी गयी थी़ मामले में मृतका के शव को साक्ष्य छुपाने के लिए जला भी दिया था. इस संबंध में मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाने में केस दर्ज किया गया था. अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त मृतका के सास, ससुर, भसुर एवं देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त में जगदीशपुर निवासी मानीक चन्द, शैलेन्द्र मांझी, सुरेश मांझी का नाम बताया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष मढ़ौरा मूकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel