दाउदपुर(मांझी).
छपरा-सीवान रेलखंड पर स्थित दाउदपुर एवं कोपा स्टेशन के बीच बनवार ढाला के पूरब सोमवार की सुबह एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की किसी ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर दाउदपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार बनवार ढाला से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर 341/26 पोल के कन्या बांध के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव डाउन रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना मिलने के बाद दाउदपुर स्टेशन मास्टर ने दाउदपुर पुलिस एवं रेलपुलिस को जानकारी दी. पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से शव की पहचान करने की भरपूर कोशिश की गयी लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. मृतक नीला रंग का शर्ट तथा पिला रंग का पैंट पहने हुए था. इस घटना के बाद दाउदपुर स्टेशन पर पंचदेवरी पैसेंजर व एक मालगाड़ी कुछ देर तक खड़ी रही. बाद में शव उठाये जाने के बाद पुनः रेलखंड पर परिचालन शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है