छपरा. स्नातक सत्र 2023-27 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां परीक्षा विभाग द्वारा पूरी कर ली गयी हैं. यह परीक्षा 16 से 21 जून तक दो पालियों में निर्धारित है. परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में मेजर कोर्स थ्री के अंतर्गत बॉटनी, जूलॉजी भौतिक, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत तथा कॉमर्स की परीक्षा ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली में भी मेजर कोर्स थ्री के अंतर्गत भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, संगीत, ग्रामीण अर्थशास्त्र व एलएसडब्ल्यू की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पहली व दूसरी पारी की परीक्षा में दो घंटे का गैप रखा गया है. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है. जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से तक संध्या पांच बजे तक होगी. प्रत्येक सीटिंग में परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले हॉल में प्रवेश कराना शुरू कर दिया जायेगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों तथा वीक्षकों को गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है. वहीं छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी केंद्रों पर निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी गयी है. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड के वितरण के लिए रविवार को भी कॉलेज के काउंटर खुले हुए थे. परीक्षार्थी शहर के जयप्रकाश महिला कॉलेज, जगदम कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज आदि में एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंचे थे. विदित हो कि स्नातक में सत्र 2023 से ही सीबीसीएस सिलेबस लागू किया गया है. इस सिलेबस के अंतर्गत कोर कोर्स की परीक्षाओं के साथी एडिशनल अनिवार्य विषय की परीक्षा भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है