छपरा. नगर निगम द्वारा थाना चौक से मलखाना चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य बुधवार, 25 जून को किया जायेगा. इस कार्य के लिए सुबह छह बजे से आठ बजे तक संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता धीरज कुमार ने दी. बिजली बाधित रहने से नगर पालिका चौक, थाना चौक, श्री नंदन पथ, मलखाना चौक, महमूद चौक, डाकबंगला रोड सहित आसपास के इलाके प्रभावित होंगे. वहीं 11 केवी नगरपालिका फीडर, हॉस्पिटल फीडर व सर्किल फीडर की लाइन बंद रहेगी. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने जरूरी विद्युत-सम्बंधित कार्य सुबह छह बजे से पहले निपटा लें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके. नगर निगम द्वारा कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जायेगी.
छपरा वेस्ट में उपभोक्ताओं के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी
उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग छपरा वेस्ट ने एक नया फ्यूज कॉल सेंटर नंबर 06152-232024 जारी किया है. इस नंबर पर 24 घंटे शिकायत दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा पहले से जारी दो नंबर 9264456408 शहरी उपभोक्ताओं के लिए, 9262398776 ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है