परसा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरडीह गांव में चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार चोर की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पोझि गांव निवासी धर्मनाथ राय का पुत्र दुलारचन राय उर्फ मजनुआ के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकरडीह से एक चोरी की बाइक के साथ आरोपित को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ परसा थाना में कांड संख्या 173/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस लगातार सतर्क है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है