भेल्दी. स्थानीय थाने के बसौती गांव में एक घर से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवर की चोरी कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बसौती गांव के दिनेश कुमार पांडेय के घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे. तभी चोरों ने छत के सहारे सीढ़ी के रास्ते घर में उतर गये और तीन कमरों से ट्रंक व गोदरेज के अलमीरे को तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोरों ने पीछे की खिड़की को खोलकर ब्रीफकेश को फेंक दिया. घर की महिलाएं जब गुरूवार की अहले सुबह उठी तो देखा कि गोदरेज के अलमीरे खुले हुये है और कमरे में सामान बिखरे पड़े हैं और आभूषण गायब हैं. परिजनों ने चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. गृहस्वामी दिनेश कुमार पाण्डेय उर्फ रीतेन्द्र कुमार पाण्डेय ने थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरी की बार-बार हो रही घटनाओं से लोग काफी भयाक्रांत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है