सोनपुर. श्रावण मास की पवित्रता और आस्था का रंग इस रविवार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर में पूरी तरह चढ़ा हुआ दिखा. पहलेजा घाट धाम स्थित गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद हजारों श्रद्धालु बोल बम के जयकारे लगाते हुए गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए. श्रद्धालुओं ने पहले गंगाजल से स्नान किया, फिर कांवड़ संकल्प लेकर गोविंदक, बाकरपुर, एनएच-19, गोला बाजार, बाईपास, बरबट्टा, मानपुर, शिवबचन चौक होते हुए अपनी यात्रा प्रारंभ की. कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों ने जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था और सेवा केंद्र स्थापित किये. कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया. डाक बम कांवड़ियों के लिए भी विशेष इंतजाम किये गये. सेवा समितियों के सदस्य पूरे जोश और समर्पण भाव से कांवरियों की सेवा में लगे रहे. दिनभर बोल बम के नारों से हरिहर क्षेत्र शिवमय बना रहा. श्रद्धालुओं की टोलियाँ भक्ति भाव से गाते-बजाते आगे बढ़ती रहीं. विशेष रूप से युवा कांवरियों में इस बार भारी उत्साह देखा गया. कांवर यात्रा की अंतिम मंजिल मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर है, जहां सोमवार को जलाभिषेक का आयोजन होगा. कांवरिए देर रात तक मंदिर पहुंचेंगे और अगली सुबह शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करेंगे. इस पवित्र यात्रा में राजद नेता हरिशंकर यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक सेवा भाव से कांवरियों की मदद में जुटे हुए हैं. उन्होंने जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम स्थल जैसी व्यवस्थाओं में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है