30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : परमहंस दयाल जी महाराज के समाधि स्मृति समारोह में जुटे हजारों लोग

Saran News : शहर के राजेंद्र स्टेडियम के खेल मैदान में बुधवार को महात्मा परमहंस दयाल जी महाराज के समाधि स्मृति समारोह का भव्य आयोजन किया गया.

छपरा. शहर के राजेंद्र स्टेडियम के खेल मैदान में बुधवार को महात्मा परमहंस दयाल जी महाराज के समाधि स्मृति समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा सदर विधानसभा के भाजपा नेता व भावी प्रत्याशी राणा यशवंत प्रताप सिंह तथा प्रमुख संत महात्मा ब्यासा नंद जी, निर्मल प्रकाशा नंद जी, अटल प्रकाशा नंद जी, श्रेष्ठता नंद जी व ओम करा नंद जी सहित अन्य विद्वानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. देश के कोने-कोने से उमड़ा संत समाज : इस समारोह में सारण जिले के विभिन्न हिस्सों, बिहार तथा देश के अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु और संत शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि महात्मा परमहंस दयाल जी महाराज छपरा की पावन धरती के संत थे, अतः छपरा को सरकारी स्तर पर तीर्थ स्थल के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान में स्थित उनकी समाधि को कट्टरपंथियों द्वारा तोड़े जाने के बाद भी वहां की सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण का आदेश देकर यह साबित कर दिया कि भारतीय संतों की महिमा सीमाओं से परे और अद्वितीय है. भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले पांच हजार वर्षों में सारण को ऐसा संत नहीं मिला, जिनकी अनुयायियों की संख्या विश्वभर में करोड़ों में हो. उन्होंने बताया कि परमहंस दयाल जी के जीवन और सिद्धांतों पर आधारित सैकड़ों पुस्तकें आज विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जा रही हैं. यह हमारे लिए गर्व और पीड़ा दोनों का विषय है कि जिनकी ख्याति विदेशों तक है, उन्हें अब तक स्थानीय पहचान और सम्मान नहीं मिल पाया. इस अवसर पर मनीष सिंह, अंगद सिंह, विश्वजीत सिंह, अजीत गुप्ता, शुभम गुप्ता, ऋषि गुप्ता, मेजर अभी कश्यप, विवेक गुप्ता, रविकांत सिंह, अतेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, रोहित सिंह, पताली सिंह, रौनिक राजपूत गोलू सिंह, अखिलेश सिंह, भूलेटिन सिंह उर्फ इंद्रसेन, सुरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सक्षम गुप्ता समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel