मशरक. मशरक नगर पंचायत के बरहिया टोला स्थित दीनानाथ सिंह के पैतृक आवास पर गुरुवार को पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई की तेरहवीं पूरे विधि-विधान के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई दिग्गज नेता और हजारों समर्थक उपस्थित थे. कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमीत कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व सांसद यूपी बृजभूषण शरण सिंह, जदयू एमएलसी संजय सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह, विस्कोमान के चेयरमैन विशाल सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक विनय सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल हुए. सभी आगंतुकों ने दिवंगत दीनानाथ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से गहरी संवेदना व्यक्त की. श्राद्ध कर्म का पूजन विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच किया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से पुरोहित रामजी तिवारी, आचार्य सुरेंद्र उपाध्याय, राधो तिवारी, सतेन्द्र बाबा, पप्पू बाबा और सुमन जी महाराज मौजूद थे. विधि-विधान का नेतृत्व दीनानाथ सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टुटु सिंह और बड़े पुत्र युवराज सुधीर सिंह ने किया. परिवार के सदस्यों जैसे विधायक केदारनाथ सिंह, मदन सिंह, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, युवराज सुधीर सिंह, राजू सिंह, रितुराज सिंह आदि ने अतिथियों का आदर सत्कार किया. विधि व्यवस्था का जिम्मा मढ़ौरा एसडीओ, मशरक डीएसपी अमरनाथ, सीओ सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने संभाला. भीड़ नियंत्रण के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही निजी सुरक्षा कर्मी भी लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है