27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : स्कूल से हजारों की चोरी, सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले उड़े

इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.

इसुआपुर. इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता ने इसुआपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि शनिवार शाम स्कूल बंद कर वे घर चले गए थे. सोमवार सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है और अंदर से बैटरी, इनवर्टर, एचपी प्रिंटर, आहूजा साउंड सिस्टम, कॉर्डलेस और सीसीटीवी का हार्ड डिस्क गायब है. चोरी गयी वस्तुओं की अनुमानित कीमत 70 से 75 हजार रुपये बतायी गयी है. खास बात यह है कि चोर सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी ले गये जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी. हालांकि एक चोर का गमछा स्कूल परिसर में छूट गया है जिसे कुछ बच्चे पहचानते हैं.

गौरतलब है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र में विद्यालयों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अचितपुर विद्यालय एसएच-90 के किनारे और गांव के पास स्थित है, बावजूद इसके गश्ती पुलिस की निगरानी में चोरी होना प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel