मढ़ौरा. मिर्जापुर लॉटरी मामले में पुलिस ने तीन गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेज दिया है. वही मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज की है. मढ़ौरा थाना में पदस्थापित एसआइ संदीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मिर्जापुर निवासी शिवपूजन साह का पुत्र राजेश कुमार, बलिराम दुबे का पुत्र भागवत कुमार त्रिवेदी, शिव परीक्षण पांडे का पुत्र लाल बाबू पांडे, बरामद बाइक के मालिक और मिर्जापुर निवासी तुलसी गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता को नामजद किया है. बता दें कि सोमवार को एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में मढ़ौरा पुलिस ने मिर्जापुर में संचालित अवैध लॉटरी के अड्डों पर छापामारी की गयी थी. मौके से पुलिस ने तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जुआ खेलाने वाली पर्ची, रिजल्ट बोर्ड, कुर्सी, सादा पर्ची सहित अन्य अपत्तिजनक समानों को भी जब्त किया था. डीएसपी नरेश पासवान ने बताया था कि मिर्जापुर में अवैध रुप से लॉटरी के धंधे को संचालित करने की उन्हे सूचना मिल रही रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है