मशरक. थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोलंबर के पास मुख्य मार्ग 227 ए राम जानकी पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दंपति समेत पुत्र घायल हो गया. जिसे 112 पुलिस ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया तथा घायलों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल दंपति एवं पुत्र की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी स्व हालात महतो के 55 वर्षीय पुत्र जगदेव महतो एवं उनकी पत्नी 50 वर्षीय सुकलान्ती देवी तथा पुत्र 25 वर्षीय बिजेन्द्र कुमार महतो के रूप में हुई है. घायल के परिजन ने बताया कि घर से मशरक बंगरा में रिश्तेदारी में सभी जा रहे थे. इसी बीच कर्णकुदरिया गोलम्बर के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है