26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : हथियार सप्लाइ करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

Saran News : सारण पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को हथियार, कारतूस, मोबाइल व बाइक सहित गिरफ्तार किया है.

छपरा. सारण पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को हथियार, कारतूस, मोबाइल व बाइक सहित गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विस्तृत जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि 29 जुलाई को नगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस को एक युवक पर संदेह हुआ. पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार निवासी इंतखाब खान के रूप में हुई. उसके मोबाइल के व्हाट्सएप चैट में हथियार से संबंधित बातचीत और फोटो मिलने के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. पूछताछ के दौरान इंतखाब खान ने खुलासा किया कि उसके पिता गुड्डू खान और वह खुद कटहरी बाग निवासी किशन जायसवाल के साथ मिलकर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करते हैं. इसके बाद पुलिस ने किशन जायसवाल के घर छापेमारी की, जहां से दो कट्टा, दो कारतूस और एक मिसफायर कारतूस बरामद किया गया. किशन ने पूछताछ में बताया कि ये हथियार गुड्डू खान और इंतखाब खान से लाये गये थे, जिन्हें वह बेचने वाला था. पुलिस ने इसके बाद भगवान बाजार थाना क्षेत्र में गुड्डू खान के घर भी छापेमारी कर दो फायर किये हुए खोखा बरामद किया. पुलिस ने किशन जायसवाल के घर पर दोबारा छापेमारी कर एक देसी पिस्टल और दो कारतूस भी जब्त किया. छापेमारी में नगर थाना व भगवान बाजार थाना की पुलिस टीम शामिल रही. पुलिस ने दो कट्टा, एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस, दो फायर किये गये खोखा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन जब्त किये हैं. इसके अलाव तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि यह कार्रवाई गिरोह के संगठित नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कड़ी है और जांच आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel