परसा. थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा-सोनहो मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के मरार गांव निवासी मोहम्मद मेराज की पत्नी रुखसाना खातून, उनका पुत्र मोहम्मद हुमैद व मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हुआ, हालांकि दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. ग्रामीणों ने संबंधित प्रशासन से सड़क पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. पुलिस ने घटना की सूचना प्राप्त कर जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए परिजन छपरा सदर अस्पताल में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है