छपरा. नगरा थाना क्षेत्र के जोगी बाबा मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह निवासी कन्हैया मांझी के पुत्र धुपन पासवान, बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव निवासी महेश मांझी के पुत्र शैलेंद्र मांझी तथा जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मनपतराम के पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जोगी बाबा के मठिया पहुंचे थे. वहां से सभी अलग-अलग मोटरसाइकिलों से नगरा बाजार जा रहे थे. इसी दौरान जोगी बाबा मंदिर के पास दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गयीं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
मंगोलपुर नगर में नहर से युवक का शव बरामद
जलालपुर. प्रखंड के मंगोलपुर नगर से पुलिस ने सोमवार सुबह नहर में एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान सर्वीसरेया गांव के मोतीचंद राय के 38 वर्षीय पुत्र भसन राय के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है