21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : छपरा से खुलने वाली तीन ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 40 का किया गया मार्ग परिवर्तित

Saran News : पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण छपरा से खुलने वाली और गुजरने वाली कई रेलगाड़ियों के संचालन में व्यापक बदलाव किया गया है.

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर बुढ़वल-गोंडा के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण छपरा से खुलने वाली और गुजरने वाली कई रेलगाड़ियों के संचालन में व्यापक बदलाव किया गया है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह परिवर्तन 24 जून से चार जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा. रेल संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 24 से 30 जून, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एक से चार जुला और 3-4 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण प्रस्तावित है. इस दौरान कई ट्रेनें निरस्त, मार्ग परिवर्तित, या री-शिड्यूल की जायेंगी.

छपरा से खुलने वाली ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

छपरा–आनंद विहार एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 23, 26, 30 जून एवं तीन जुलाई

वापसी में निरस्त: 25, 28 जून और दो, पांच जुलाई

छपरा–अमृतसर विशेष गाड़ी

निरस्त तिथि: 27 जून और चार जुलाई

वापसी में निरस्त: 28 जून और पांच जुलाई

लखनऊ–पाटलिपुत्र (छपरा होकर गुजरने वाली)

निरस्त तिथि: 1 और 4 जुलाई

आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस

निरस्त तिथि: 25, 28, 30 जून एवं 2 जुलाई

वापसी में निरस्त: 26, 29 जून और 1, 3 जुलाई

मार्ग परिवर्तित होकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें:

एरणाकुलम–बरौनी एक्सप्रेस

अमृतसर–दरभंगा एक्सप्रेस

दरभंगा–अमृतसर एक्सप्रेस

अमृतसर–सहरसा एक्सप्रेस

मथुरा–छपरा एक्सप्रेस

चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

दरभंगा–जलंधर सिटी एक्सप्रेस

जम्मूतवी–बरौनी एक्सप्रेस

दरभंगा–नई दिल्ली विशेष गाड़ी

बरौनी–नई दिल्ली विशेष गाड़ी

नई दिल्ली–दरभंगा विशेष गाड़ी

गोमती नगर–कामाख्या एक्सप्रेस

कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस

गुवाहाटी–जम्मूतवी एक्सप्रेस

लखनऊ–बरौनी एक्सप्रेस

दरभंगा–नई दिल्ली एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस

लालगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस

पूर्णिया–अमृतसर एक्सप्रेस

अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस

जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस

जम्मूतवी–भागलपुर एक्सप्रेस

गोरखपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस

गोरखपुर–तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस

बरौनी–लखनऊ एक्सप्रेस

आनंद विहार–सहरसा एक्सप्रेस

गोमती नगर–गोड्डा एक्सप्रेस

गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस

सहरसा–आनंद विहार विशेष गाड़ी

री-शिड्यूल की जाएंगी ये गाड़ियां

कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस

चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

बरौनी–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

रक्सौल–आनंद विहार एक्सप्रेसयात्रियों के लिए सुझाव:

अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट, NTES ऐप या 139 सेवा से अवश्य जांच लें. मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री यह सुनिश्चित करें कि उनकी मंजिल तक ट्रेन पहुंच रही है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel