मढ़ौरा. मढ़ौरा अनुमंडलीय मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर छपरा-मढ़ौरा मुख्य मार्ग से सटे शिल्हौड़ी गांव में भगवान भोलेनाथ का प्राचीन और प्रसिद्ध शिलानाथ मंदिर स्थित है. यह मंदिर पूरे वर्षभर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना रहता है, लेकिन सावन में यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. सावन के दौरान शिल्हौड़ी स्थित शिलानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. विशेषकर सोमवारी को यहां भक्तों की रिकॉर्ड संख्या देखी जाती है. मंदिर कमेटी के अनुसार, सावन की दूसरी सोमवारी को लगभग 50 हजार शिवभक्तों के आने की संभावना है. जलाभिषेक का कार्यक्रम सुबह तीन बजे से ही प्रारंभ हो जायेगा. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और लगभग 200 वालंटियर की तैनाती की गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावा पड़ोसी जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं. श्रद्धा, भक्ति और आस्था से सराबोर यह स्थल सावन में विशेष धार्मिक ऊर्जा से भर जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है