छपरा . स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया 26 जुलाई को क्लोज कर दी जायेगी. थर्ड लिस्ट में जिन छात्र-छात्रों का नाम आया है. वह 26 जुलाई की शाम तक कॉलेजों में कार्यालय अवधि के दौरान अपना नामांकन करा सकेंगे. इसके बाद नामांकन की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. क्योंकि पहले ही नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने में निर्धारित शेड्यूल से अधिक समय लग गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय नियमित वर्ग संचालन कराते हुए जल्द ही इस सत्र के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू करेगा. नवंबर तक इस सत्र के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि नामांकित छात्रों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हों. वहीं, 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य रूप से मेंटेन करायी जाये, जिससे फॉर्म भरने में छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो.
विदित होगी 23 जुलाई को ही थर्ड लिस्ट जारी की गयी थी और इस लिस्ट में शामिल छात्रों को 26 जुलाई तक नामांकन का अवसर दिया गया है. फर्स्ट लिस्ट व सेकेंड लिस्ट में शामिल छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया पहले ही क्लोज कर दी गयी. इन छात्रों की कक्षाएं कॉलेजों में नियमित रूप से चल रही हैं.अब तक 25 हजार सीटों पर दाखिला
इस वर्ष स्नातक में नामांकन के प्रति छात्र-छात्राओं की रुचि गत वर्ष की तुलना में अधिक रही है. कुल उपलब्ध 40 हजार सीटों में से अब तक करीब 25 हजार सीटों पर दाखिला हो चुका है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार नामांकन के लिए करीब 44 हजार छात्रों ने अप्लाइ किया था. वहीं, पहली व दूसरी सूची में शामिल छात्रों में से भी करीब 70 फीसदी छात्रों ने ही नामांकन कराया है. ऐसे में कई विषयों में पर्याप्त मात्रा में सीट उपलब्ध है. ऐसी स्थिति में थर्ड लिस्ट में शामिल छात्रों की नामांकन प्रक्रिया क्लोज होने के उपरांत विश्वविद्यालय बची हुई सीटों पर स्पॉट एडमिशन का विकल्प ला सकता है. स्पॉट एडमिशन के अंतर्गत छात्रों ने जिन विषयों में पहले अप्लाइ किया है. उन विषयों को बदलकर दूसरे विषय में नामांकन का सीधा अवसर मिल सकता है. स्पॉट एडमिशन का विकल्प उन्हीं छात्रों को मिलेगा. जिन्होंने पहले से नामांकन के लिए अप्लाइ किया है.
सभी कॉलेजों में चल रही है नियमित कक्षाएं
छात्र कल्याण विभाग अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि स्नातक सत्र 2025-29 में जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है. उनकी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. एक जुलाई से ही सभी कॉलेजों में निर्धारित रूटीन पर कक्षाएं ली जा रही हैं. सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन शुरू करने से पहले इंडक्शन सत्र आयोजित कराया गया है. जिसमें छात्रों को नये सिलेबस की जानकारी दी गयी है. वहीं छात्रों को नियमित उपस्थिति के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है अभी नामांकित छात्रों की उपस्थिति काफी कम है. जल्द ही सभी कॉलेजों में शिक्षक और अभिभावकों के बीच एक संवाद कार्यक्रम रखा जायेगा. जिसमें शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के साथ ही नियमित उपस्थिति को लेकर पहल होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है