22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : छात्रों के पास स्नातक में नामांकन का आज अंतिम अवसर

Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया आज शाम चार बजे क्लोज कर दी जायेगी. पहले 26 जुलाई तक नामांकन की तिथि निर्धारित थी.

छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया आज शाम चार बजे क्लोज कर दी जायेगी. पहले 26 जुलाई तक नामांकन की तिथि निर्धारित थी. लेकिन बाद में छात्रहित में विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वारा 28 जुलाई तक तिथि को विस्तारित किया गया. चुके पहले ही दो बार नामांकन की तिथि विस्तारित की जा चुकी है. ऐसे में अब तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. थर्ड लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं के पास नामांकन का यह अंतिम अवसर होगा. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हीं छात्र-छात्राओं का नामांकन हो रहा है. जिनका नाम थर्ड लिस्ट में शामिल है. उन्होंने बताया कि पूर्व में फर्स्ट व सेकेंड लिस्ट के छात्रों की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बची हुई सीटों का ब्यौरा कॉलेजों से मांगा गया था. कुल उपलब्ध सीट पर छात्रों को विषय व महाविद्यालय चेंज करने का अवसर भी दिया गया था. जिसके आधार पर थर्ड लिस्ट जारी की गयी है. उन्होंने बताया कि पहली, दूसरी व तीसरी मेधा सूची के अनुसार अब तक छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में 70 फीसदी से अधिक सीटों पर नामांकन हो चुका है. छपरा के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज आदि में अधिकतर विषयों में 80 फीसदी से अधिक सीटों पर दाखिला हुआ है. खासकर विज्ञान के विषय में तो नामांकन को लेकर इस बार काफी प्रतिस्पर्धा रही. कला के कुछ विषय हैं. जिनमें नामांकन कम हुआ है. ऐसे में विश्वविद्यालय थर्ड लिस्ट पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत जो सीट बची है. उन पर स्पॉट ऐडमिशन कराये जाने की व्यवस्था उपलब्ध करा सकता है. हालांकि इस संदर्भ में अभी नामांकन समिति द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पहले थर्ड लिस्ट में शामिल छात्रों की नामांकन प्रक्रिया क्लोज हो जायेगी. उसके बाद बची हुई सीटों का आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. यदि आवश्यकता पड़ी तो स्पॉट एडमिशन भी होगा. हालांकि गत वर्ष भी विश्वविद्यालय ने पहली, दूसरी व तीसरी सूची पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत स्पॉट एडमिशन का विकल्प छात्रों को दिया था. स्पॉट एडमिशन का विकल्प मिलने के बाद काफी अधिक संख्या में छात्रों ने विषय चेंज कर नामांकन कराया था. कॉलेजों में नियमित रूप से चल रही हैं कक्षाएं छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि सभी कॉलेजों में स्नातक के नवीन सत्र की कक्षाएं संचालित हो रही हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ग संचालन की मॉनीटरिंग भी करायी जा रही है. चुकी परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता लागू कर दी गयी है. ऐसे में नामांकन के दौरान ही छात्र-छात्राओं को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वह नियमित रूप से क्लास करें. कॉलेजों द्वारा विभागवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी छात्रों को वर्ग संचालन का शेड्यूल भेजा गया है. कई कॉलेजों में तो तीन से चार दिन तक बिना सूचना जो छात्र-छात्राएं नहीं आ रहे हैं. उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी भी की जा रही है. कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने भी गत दिनों हुई नामांकन समिति की बैठक में कॉलेजों में नामांकन के उपरांत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने को लेकर निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel