दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर मस्ती चक पेट्रोल पंप के पास बारात जा रहे रथ में ट्रैक्टर ने जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दी. जिससे रथ पर सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक 70 वर्षीय मणिराज पांडेय उर्फ लंबू डेरनी थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के रहने वाले थे. घटना बुधवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे की बतायू जाती है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए छोड़ा भेज दिया. बताया जा रहा है कि छोटका बनेया के जलेश्वर राय के पोता की बारात बिशुनपुर जा रही थी. मृतक मणिराज पांडेय ब्राम्हण की भूमिका निभाने बारात जा रहे थे. घर वालों ने उन्हें रथ पर बैठा दिया. देर शाम में ही परिछावन के बाद बारात रवाना हुई. रथ जैसे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ट्रैक्टर ने उसमें जबरदस्त ठोकर मार दी. जिसमें रथ पर सवार मणिराज पांडेय बुरी तरह से घायल हो गये. घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें एलान के लिए परसा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते स्थानीय पुलिस परसा अस्पताल पहुंच गयी और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के घर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.बताया जा रहा है कि मृतक बहुत ही सीधा सादा थे. उनकी मौत से ग्रामीण भी मर्माहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है