23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सड़क पर अतिक्रमण, बाजारों में जाम से राहगीर परेशानी

Saran News : डबल डेकर पुल निर्माण के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों से आवागमन बाधित है. ऐसे में वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है.

छपरा. डबल डेकर पुल निर्माण के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों से आवागमन बाधित है. ऐसे में वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है. मगर इन रास्तों पर भी दुकानदारों द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है.थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड तक करीब 40 दुकानदारों द्वारा सड़क पर पांच से 10 फुट तक दुकानें फैलाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. इनमें होटल और फर्नीचर दुकानों की संख्या अधिक है. स्थिति यह है कि सड़क पर ही टेबल-कुर्सी लगाकर भोजन परोसा जा रहा है और फर्नीचर का आधा सामान भी सड़क पर रखा जा रहा है. हैरत की बात यह है कि पंकज सिनेमा रोड के समीप ही नगर थाना स्थित है, जहां ट्रैफिक पुलिस के अलावा नगर थाना की पुलिस भी तैनात रहती है. बावजूद इसके अतिक्रमण पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही. साहेबगंज रोड, मौन चौक, गुदरी, सांढा रोड और भगवान बाजार जैसे क्षेत्रों में भी सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. इससे आवागमन बाधित हो रहा है और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जाम बना स्थायी संकट

अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम लग रहा है. स्थिति यह हो गयी है कि शहरवासी दिन में बाजार जाने से कतराने लगे हैं. साहेबगंज रोड, सरकारी बाजार, अस्पताल चौक और मौना रोड जैसे इलाके जाम के कारण कुख्यात हो चुके हैं. मात्र 10 मिनट का रास्ता तय करने में 30-40 मिनट लग जाते हैं.

प्रभात खबर की टीम ने बाजारों व चौक-चौराहों के पास की पड़ताल

प्रभात खबर की टीम ने गुरुवार को सुबह 11:30 बजे 12 बजे के बीच शहर के तीन चार प्रमुख बाजारों व चौक-चौराहों के पास पड़ताल की. साहेबगंज चौक से ठीक पहले सड़क पर 10 से 12 फुट आगे बढ़कर दुकानदारों ने सामान रख दिया था. वहीं हथुआ मार्केट के गेट के ठीक सामने आधे से अधिक सड़क के हिस्से पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा दिखा. यहां आइसीआइसीआइ बैंक के पास भी करीब 55 फुट चौड़ी सड़क पर 20 फुट से अधिक पर स्थायी दुकानदार तथा फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा नजर आया. डाक बंगला रोड व अस्पताल चौक पर भी सड़क पर अतिक्रमण दिखा

क्या कहते हैं मेयर

जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस समय डबल डेकर निर्माण के कारण कुछ मार्गों पर दबाव अधिक है, जिससे वैकल्पिक मार्गों पर भी प्रभाव पड़ा है.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel