छपरा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा बाजार समिति परिसर में आयोजित दो दिवसीय अंग्रेजी संप्रेषण कौशल कार्यशाला का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ. कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, साक्षात्कार और कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रभावी संवाद के लिए तैयार करना था. दूसरे दिन के सत्र का संचालन सहायक निदेशक (नियोजन) भरत जी राम ने किया. उन्होंने फिगर्स ऑफ स्पीच, पार्ट्स ऑफ स्पीच, वोकैब्युलरी एनरिचमेंट, विशेषण आदि को रोचक गतिविधियों और इंटरऐक्टिव अभ्यासों के माध्यम से समझाया. प्रतिभागियों की भागीदारी सराहनीय रही. कार्यशाला में विशेष रूप से साक्षात्कार कौशल पर ध्यान केंद्रित किया गया. प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं व कॉर्पोरेट साक्षात्कारों के प्रश्नों की प्रकृति, उत्तर देने की रणनीतियाँ, आत्मविश्वास बनाए रखने के उपाय आदि की जानकारी दी गयी. सत्र का एक अन्य अहम भाग ग्रुप डिस्कशन (समूह चर्चा) था, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सीखा कि समूह चर्चा में क्या करना है और क्या नहीं. इसके अतिरिक्त, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के अंतर्गत भाषा की टोन, शिष्टाचार, और व्यावसायिक संवाद की बारीकियाँ सरल उदाहरणों द्वारा समझाई गयीं. सत्र को सफल बनाने में नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती और प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी क़ुदरतुल्लाह फराज की उपस्थिति ने विशेष भूमिका निभायी. जिला कौशल प्रबंधक विजेन्द्र कुमार एवं नियोजनालय के सभी सहयोगियों का योगदान उल्लेखनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है