26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : सदर अस्पताल के चर्म रोग व मानसिक रोग विभाग में इलाज शुरू

saran news : सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग से एक राहत भरी खबर सामने आयी है. वर्षों से खाली पड़े चर्म रोग (स्किन) व मनोचिकित्सक (मानसिक रोग) विभाग में अब चिकित्सकों की बहाली हो चुकी है.

छपरा. सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग से एक राहत भरी खबर सामने आयी है. वर्षों से खाली पड़े चर्म रोग (स्किन) व मनोचिकित्सक (मानसिक रोग) विभाग में अब चिकित्सकों की बहाली हो चुकी है. इससे जिले के हजारों मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोचिकित्सक के पद पर डॉ शिखा और चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ सूरज कुमार केसरी ने अपना योगदान दे दिया है. दोनों चिकित्सक अब नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों को देखेंगे और उनके इलाज की सुविधा प्रदान करेंगे. हालांकि चर्म रोग के चिकित्सक सोनपुर अस्पताल के कार्य में है. जल्द वह यहां अपनी सेवा देंगे. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल में इन दोनों रोगों की दवाएं पहले से ही उपलब्ध हैं. ऐसे में अब मरीजों को केवल संबंधित विभाग में पहुंचकर पंजीकरण कराना है और चिकित्सक से परामर्श लेना है.

छह वर्षों से रिक्त था पद, मरीज हो रहे थे परेशान

विदित हो कि सदर अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ का पद बीते छह वर्षों से खाली था. पहले इस पद पर डॉ बीके सिन्हा कार्यरत थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से यह विभाग निष्क्रिय हो गया था. वहीं मनोचिकित्सक के पद पर अब तक कभी कोई बहाली नहीं हुई थी, जिससे मानसिक रोग से जूझ रहे मरीजों को निजी अस्पतालों या बाहर के जिलों में इलाज के लिए जाना पड़ता था.

मरीजों को मिलेगी अब बड़ी सुविधा

सदर अस्पताल में इन दोनों विभाग के शुरू होने से खासकर गरीब व मध्यम वर्ग के उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, जो आर्थिक स्थिति के कारण निजी इलाज नहीं करा पाते थे. सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को मनोचिकित्सक ओपीडी के आठ नंबर विभाग में मौजूद रहेंगे. तो वही चर्म रोग के ड्यूटी पर आने के बाद समय निर्धारित किया जायेगा. मरीज़ो अब अस्पताल में ही उन्हें मुफ्त जांच, परामर्श और दवा की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel