23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : छपरा-आरा पुल पर पुलिस बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 17 पुलिसकर्मी जख्मी

डोरीगंज में आरा-छपरा पुल के समीप पुलिसकर्मियों से भरी बस तथा बालू लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें पुलिस बस के चालक सहित 17 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये.

छपरा. डोरीगंज में आरा-छपरा पुल के समीप पुलिसकर्मियों से भरी बस तथा बालू लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें पुलिस बस के चालक सहित 17 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर बीएमपी-2 के 45 पुलिसकर्मियों से भरी बस डेहरी से सीवान जा रही थी. उसी क्रम में आरा-छपरा पुल पर बस खराब हो गयी. चालक बस को पुल के साइड में खड़ा कर रुका ही था कि छपरा से आरा जा रहे ट्रक ने पुलिस बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बस और ट्रक दोनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक चालक कूद कर भाग निकला. वहीं, पुलिस बस का चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

घायल पुलिसकर्मी :

घायल पुलिसकर्मियों में 21 वर्षीय अनिरुद्ध कुमार पांडे, 20 वर्षीया अनीता कुमारी, 22 वर्षीया प्रमिला कुमारी, 22 वर्षीया पूजा कुमारी, 40 वर्षीय दिलीप कुमार, 20 वर्षीया कंचन कुमारी, 40 वर्षीय अयूब प्रधान, 24 वर्षीया रंजना कुमारी, 24 वर्षीया सोनी कुमारी, 42 वर्षीय सुनील कुमार सिंह, 53 वर्षीय वकील कुमार, 25 वर्षीया अमृता कुमारी, 25 वर्षीया अर्चना कुमारी, 24 वर्षीया सुषमा कुमारी, 25 वर्षीया शर्मिला कुमारी, 25 वर्षीय सुनील कुमार राय शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल बस चालक छपरा के रहने वाले 35 वर्षीय रमेश कुमार हैं, जो गौतम प्रसाद के पुत्र हैं.

सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हुआ अलर्ट

घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद इमरजेंसी विभाग पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात डॉ धनंजय कुमार से जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने तत्काल ऑर्थोपेडिक चिकित्सक को इमरजेंसी विभाग पहुंचने को कहा. ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले दिन ही डॉ रवि कुमार अमृत ने इमरजेंसी विभाग पहुंच कर सभी पुलिसकर्मियों की एक्सरे रिपोर्ट तथा सीटी स्कैन देखने के बाद स्थिति को खतरे से बाहर बताया.

सभी घायल पुलिसकर्मी अपने गंतव्य की ओर रवाना

इस संदर्भ में वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 11 जून की सुबह करीब तीन बजे बीएमपी-2 की एक बस डेहरी से सीवान की ओर जा रही थी. डोरीगंज थानांतर्गत आरा-छपरा पुल पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही डोरीगंज थाने की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया, जहां एक चालक पुलिसकर्मी अब भी चिकित्साधीन हैं, जबकि अन्य सभी घायल पुलिसकर्मी इलाज के बाद अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं. डोरीगंज थाने की पुलिस द्वारा दुर्घटना में शामिल दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाना लाया जा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel