छपरा. जय भोले भंडारी सेवा दल रजि बिहार द्वारा बाबा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर आयोजित विशाल भंडारे के लिए सोमवार को ट्रक को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर उधमपुर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर सेवा दल के अध्यक्ष पप्पू चौहान समेत अन्य सदस्यों ने पूजा कर रवानगी दी.
रवानगी से पूर्व ट्रक को बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ पूरे शहर में घुमाया गया. जय भोले, हर हर महादेव, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, बोल बम जैसे नारों से शहर गूंज उठा. यह दृश्य देख शहरवासी और शिवभक्त उत्साह और भक्ति से सराबोर हो गये.पांचवां विशाल भंडारा, इस बार 800 यात्रियों के लिए व्यवस्था
सेवा दल द्वारा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर यह पांचवां भंडारा लगाया जा रहा है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार इसकी क्षमता बढ़ाकर 800 यात्रियों तक कर दी गयी है. इसमें निःशुल्क भोजन, पानी, चाय-नाश्ता, शौचालय, स्नानघर, प्राथमिक उपचार और रुकने की व्यवस्था की जाती है.यह बिहार का पहला और एकमात्र भंडारा है जो श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यरत है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में सेवा दल के सदस्य शामिल हुए, जिनमें दिलीप गुप्ता, राजेश रिबॉक, संजय प्रसाद (वार्ड पार्षद), अमित कुमार (मेडिकल), अशोक गुप्ता, नर्मदेश्वर प्रसाद, विकास कुमार, रवि सोनी, जयंत गुप्ता, मंटू बाबा, लालबाबू राय, फूटी जी, सुधीर सिंह, नीरज कुमार (धन्नू), बबलू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, आदित्य कुमार (लड्डू), अवनीश कुमार, राज अमिष, रिशु कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, किशन गुप्ता, संजय प्रसाद, हेमंत कुमार, रंजीत कुमार, केदार प्रसाद, शिवजी रस्तोगी, संत रस्तोगी, बिट्टू सिंह, राकेश, मनीष सिंह, सोनू सिंह, राजेश बम, रामजी प्रसाद, भीम चौरसिया, राजू कुमार सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है