लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियां पार स्थित कृष्णा होटल में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से दो युवक और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णा होटल में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित कराया जा रहा है. सूचना के आधार पर जनता बाजार थानाध्यक्ष ने एक विशेष टीम का गठन कर होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो युवकों को दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. मौके से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, नकद रुपये और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. पकड़े गये युवकों की पहचान सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी चंदन कुमार और सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है