छपरा. मंगलवार की देर शाम छपरा शहर उस समय दहशत में आ गया जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अमरेंद्र सिंह (48) और उनके बिजनेस पार्टनर शंभू सिंह उर्फ मुखिया (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों अपने हरिमोहन गली स्थित गोदरेज शोरूम बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, जब यह वारदात हुई. घटनास्थल दोनों के घर से महज 400 मीटर की दूरी पर है.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा पाया और परिजनों को सूचना दी. दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गये और हंगामा शुरू हो गया. हालात को नियंत्रित करने के लिए एएसपी राज किशोर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया.हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं, पेशेवर अपराधियों पर संदेह
इस घटना के बाद एसएसपी डॉ कुमार आशीष खुद मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दोनों मृतकों के कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने इसे सुनियोजित और पेशेवर ढंग से अंजाम दी गयी हत्या बताया है.सामाजिक रूप से सक्रिय थे अमरेंद्र सिंह
अमरेंद्र सिंह न सिर्फ एक सफल व्यवसायी थे, बल्कि रोटरी क्लब से भी जुड़े हुए थे और कई सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते थे. वे पिछले नगर निगम चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार भी रहे थे. उनके सहयोगी शंभू सिंह उनके साथ जमीन और अन्य व्यवसायों में वर्षों से साझेदार थे.व्यवसायियों में आक्रोश, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
डबल मर्डर की इस घटना के बाद शहर के व्यवसायियों में भारी आक्रोश है. व्यवसायियों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. वहीं पुलिस प्रशासन ने मुफस्सिल, नगर और भगवान बाजार थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है. साथ ही, यह भी कहा गया है कि इस दोहरे हत्याकांड की हर एंगल से जांच की जा रही है. व्यवसायिक विवाद, जमीन विवाद या किसी व्यक्तिगत रंजिश के पहलू को खारिज नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है