दिघवारा. प्रखंड के झौवा पंचायत में उपचुनाव के तहत मुखिया व पंच के दो रिक्त पदों को भरने के लिए शुक्रवार को नामांकन कार्य समाप्त हुआ. नामांकन के दौरान मुखिया के पद के लिए सत्येंद्र महतो, बिरजू प्रसाद,शब्बीर हैदर, जयकिशोर पंडित, विनोद कुमार व मनोज कुमार समेत कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं पंचायत के वार्ड 11 के ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए राजू मांझी व राजा कुमार ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीओ अमर नाथ ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. 23 जून तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 24 व 25 जून को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये सकेंगे. नौ जुलाई को मतदान होगा जबकि 11 जुलाई को प्रखंड सभागार परिसर में मत पत्रों की गिनती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है