परसा. गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 125 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन और 32000 नगद भी जब्त किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय मुजफ्फर गांव निवासी जलेश्वर राय के पुत्र जितेंद्र राय और डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी हदीस मियां के पुत्र इमरान आलम के रूप में की गयी है.परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर स्कूटी से अवैध देसी शराब की खेप लेकर जा रहे हैं. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने रणनीतिक रूप से छापेमारी की और दोनों तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है