26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गंडकी नदी में नाव से गिरे दो किशोर, तेज धारा में बहे

Saran News : प्रखंड के भरहापुर गांव के पास गंडकी नदी में मंगलवार की शाम दो किशोर नदी पार करने के दौरान डूब गये.

दरियापुर.

प्रखंड के भरहापुर गांव के पास गंडकी नदी में मंगलवार की शाम दो किशोर नदी पार करने के दौरान डूब गये. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से वे तेज धार में गिर पड़े और देखते ही देखते नदी की लहरों में बह गये. डूबे किशोरों की पहचान भरहापुर निवासी मुख्तार अली के 10 वर्षीय पुत्र साजिद अली और नीर अहमद के 11 वर्षीय पुत्र नूर हसन के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से रातभर खोजबीन जारी रही, लेकिन तेज बहाव के कारण बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका. सुबह में प्रशासन द्वारा गोताखोरों को मांगा कर दोनों किशोरों की खोज करने की बात कही गयी है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना दिया है. वहीं प्रशासनिक देरी और शव की अब तक बरामदगी न होने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. गांव के सरपंच मंटू बाबा ने बताया कि नदी में पानी काफी बढ़ गया है और तेज बहाव की वजह से नाव डगमगाने लगी, जिससे यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel