दरियापुर. प्रखंड के डेरनी सुतिहार स्थित दुर्गा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल बिहार के बदहाली की आखरी छठ व दिवाली होने वाली है. इसके बाद बिहार बदलेगा. अन्य प्रदेशों में कार्य करने वाले युवाओं को यहीं पर दस से बारह हजार रुपये का रोजगार दिया जायेगा. 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी महिला पुरुष के दो हजार रुपये पेंशन दिया जायेगा. प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की फीस सरकार भरेगी।प्रशांत किशोर अपने भाषण के दौरान पूरे तेवर में दिखे. उन्होंने लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप भी लालू यादव की तरह अपने बच्चों की चिंता कीजिए. उनका बेटा राजा बन गया. आपका बेटा बीए, एम ए कर बाहर में मजदूरी कर रहा है. प्रशांत किशोर ने नीतीश और मोदी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि देश के पैसे से मोदी जी गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं और उसमें बिहार के युवाओं से मजदूरी करवा रहे हैं. उनका सीना 56 इंच का है. लेकिन बिहार के बच्चों का सीना मजदूरी करते करते 15 इंच का हो गया है. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने की. जबकि संचालन प्रदेश महासचिव श्रवण महतो ने किया. जन सुराज के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह, मुखिया मोसाहेब महतो,पूर्व मुखिया इंद्र कुमार पांडेय, सुरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, इमरान अंसारी,मैनेजर सिंह,गोरखनाथ ओझा सहित पार्टी के कई वरीय नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है