परसा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्कर अवैध धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला परसा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर परसा बाजार स्थित स्वराज आश्रम के पास खड़ी एक आल्टो कार में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कार से 180 एमएल के कुल 292 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किए गए. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर व वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन मालिक और अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. वहीं दूसरी ओर, परसा पुलिस ने बनकेरवा बाजार से दो युवकों को बाइक व दो अंग्रेजी शराब की फ्रूटी के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान परसौना निवासी अर्जुन सहनी का पुत्र पशुराम कुमार एवं सिवान जिला के बिशुनपुर थाना अंतर्गत राजापुर निवासी मंशी सहनी का पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवकों को गलत नियत से शराब की तस्करी करते हुए बाइक के साथ पकड़ा गया, जिनके पास से दो अंग्रेजी शराब की फ्रूटी बरामद हुई. दोनों आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है