अमनौर. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल दिया. अमनौर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमनौर हरनारायण मठिया के पास झाड़ी में दो युवक अवैध कट्टे के साथ छुपे हैं एवं कहीं चोरी-छिनतई करने की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये उक्त स्थान पर छापेमारी कर दो युवकों को दो कट्टा, एक कारतूस एवं एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवकों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बथाना गांव निवासी मो. सबदुल्लाह के पुत्र मो. राजा उर्फ मो. आसिफ तथा शहाबुद्दीन के पुत्र मो. अरबाज बताये गये हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि किसी राहगीर का वाहन लूटने की योजना बना रहे थे. इस मामले में अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है