छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत दरोगा राय चौक के पास रविवार की अहले सुबह एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर गोलंबर से टकरा गयी, जिससे एंबुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि सड़क पर ट्रैफिक कम था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए एंबुलेंस को जब्त कर लिया और नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में जांच में पुष्टि हुई कि चालक शराब के नशे में था. इस दुर्घटना में एंबुलेंस चालक एवं उसके साथ बैठा युवक दोनों घायल हो गये, जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार एंबुलेंस चालक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा नेवाजी निवासी मिथिलेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार सिंह उर्फ अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक गुदरी बाजार निवासी भोला यादव का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस अस्पताल से निकलने के बाद लड़खड़ाते हुए सीधे गोलंबर से जा टकरायी. लोगों का कहना है कि चालक पूरी तरह नशे में था. भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस के गोलंबर से टकराने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. चालक की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है, वहीं एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है