24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों का कैडर बदलने का संघ ने किया विरोध

कर्मियों ने पहले की तरह जिला कैडर रहने देने की मांग की, ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी

छपरा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को चन्द्रशेखर रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों को सरकार द्वारा राज्य कैडर बनाए जाने की अधिसूचना का पुरजोर विरोध किया गया. सरकार से मांग की गयी कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लिपिकों का जिला कैडर बरकरार रखा जाए. महासंघ के प्रमंडलीन सचिव उपेन्द्र नाथ पांडेय ने अधिसूचना को काला बताते हुए पुरजोर विरोध किया. उन्होंने मांग की कि कर्मियों को पूर्व की भांति जिला कैडर रहने दिया जाए. ऐसा नहीं करने पर महासंघ द्वारा आंदोलनात्मक कारवाई किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. मौके पर इस अधिसूचना समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि सीएस के माध्यम से अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर कर्मियों के इस आक्रोश से सरकार को अवगत कराया जाए. बैठक में मुख्यरूप से सुजीत कुमार, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, मृदुल सेन गुप्ता, शभिरंजन कुमार, निरंजन सिंह, जयलाल शर्मा, धर्मेन्द्र राम, रंजीत कुमार, अभय राज, माधुरी कुमारी, पवन कुमार सिंह, पवन कुमार महतो, अंशु कुमार, मंगरू उरांव, मुकेश कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे. सभा का संचालन महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकुंद मोहन श्रीवास्तव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel