लहलादपुर. सावन की पहली सोमवारी को श्रीढोंढ़नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जाने-आने वालों की भीड़ जनता बाजार में लगी थी. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने अचानक एक युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. सारे लोग देखते रह गये और युवती उस युवक की मोटरसाइकिल पर बैठकर उसके साथ चलती बनी. घटना जनता बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक के समीप सोमवार की संध्या की बतायी जाती है. युवक-युवती के गांव-घर का पता नहीं चल पाया कि वह दोनों कहां के थे और कहां गये. बाजार में चर्चा है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग पूर्व से ही चलता होगा और पूर्व सुनियोजित ढंग से युवक ने युवती की मांग में सिंदूर डाला और युवती उसके साथ चली गयी, कोई आपत्ति नहीं जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है