मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के घोरघट मठिया स्थित शिव मंदिर के पास एक ट्रैक्टर पर साउंड बॉक्स बांधकर नाच के दौरान देसी पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद मांझी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों के साथ छापेमारी के लिए निकले थे. इसी दौरान थाना के सरकारी मोबाइल नंबर पर एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें ग्राम घोरघट मठिया स्थित शिव मंदिर के पास एक ट्रैक्टर पर आठ-दस युवक साउंड बॉक्स के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक युवक ट्रैक्टर पर चढ़कर हाथ में देसी पिस्टल लेकर फायरिंग करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो की सत्यता जांचने के लिए जब पुलिस टीम गांव पहुंची, तो वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये. पुलिस के साथ मौजूद महाल चौकीदार ने वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान चंदन कुमार यादव, पिता हरेराम यादव, ग्राम घोरघट के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने चंदन यादव के घर पर छापेमारी की, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में भी पिस्टल की बरामदगी के लिए छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. फिलहाल चंदन यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपित फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है