26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कटहरीबाग में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, युवक की मौत, भाई घायल

Saran News : शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरीबाग मोहल्ला में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गयी.

छपरा. शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरीबाग मोहल्ला में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गयी. इस घटना में एक ही परिवार के दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों की पहचान करीमचक खनुआ मोहल्ला निवासी नन्हे कुरैशी के पुत्र वर्षीय नेहाल कुरैशी तथा जाकिर कुरैशी के रूप में की गयी है. वहीं इलाज के दौरान जाकिर कुरैशी की मौकत हो गयी. परिजनों के अनुसार, दोनों भाई किसी काम से कटहरीबाग मोहल्ला गये थे जहां पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से होते हुए लाठी-डंडे और धारदार हथियारों तक पहुंच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ व डीएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि मारपीट के पीछे पुराना आपसी विवाद हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है. वही खंनुआ नाला को जाम कर दिया गया है. वहीं सदर अस्पताल में एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया. वही देर रात तक सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel