छपरा. मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में मतदाताओं को सही जानकारी देने एवं उनकी सहायता करने के उद्देश्य से सोमवार को सारण समाहरणालय परिसर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने किया.
इस सेंटर के माध्यम से अपने निजी कार्य से छपरा आने वाले मतदाता सहायता प्राप्त कर सकते हैं. विशेष रूप से जमीन की रजिस्ट्री कराने निबंधन कार्यालय आने वाले, कोर्ट के काम से व्यवहार न्यायालय आने वाले, लोक शिकायत की सुनवाई में आने वाले एवं अन्य कार्यों या कारणों से छपरा आने वाले मतदाता इस वोटर फैसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र डाउनलोड, अपलोड करने, 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने आदि की पूरी प्रक्रिया के बारे में लोग जानकारी ले सकते हैं. यहां उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर मतदाता अपना गणना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसे भरकर पुनः अपलोड कर सकते हैं. यह सेंटर प्रतिदिन कार्यालय अवधि में खुला रहेगा.चार जागरूकता सह सुविधा केंद्र भी खोले गये
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता सह सुविधा केंद्र का जिलाधिकारी ने सोमवार को उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि उचित और सही जानकारी से लोगों की दुविधा को दूर किया जा सकता है. इससे उनके प्रश्नों का उत्तर मिलेगा और उनके जिज्ञासा को शांत किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल चार जागरूकता केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें समाहरणालय परिसर, म्युनिसिपल चौक, जिला स्कूल और सदर अस्पताल कैम्पस शामिल हैं. उन्होंने समाहरणालय परिसर के केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि केंद्र पर मास्टर ट्रेनर और कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी लोगों को देंगे. पोस्टर्स और बैनर के माध्यम से सुविधा केंद्र को जानकारी पूर्ण और आकर्षक बनाया गया है. प्रतिनियुक्त एमटी और कर्मी लोगों को 2003 के मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम खोजने, गणना फॉर्म डाउनलोड करने और अपना फॉर्म अपलोड करने में लोगों की मदद करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि समाहरणालय में ऐसे स्थान का चयन किया गया है जहां कोर्ट, रजिस्ट्री या समाहरणालय में कार्य से आने वाले आगंतुकों की पहुंच हो सके. अन्य केंद्र के लिए भी ऐसे ही स्थान का चयन किया गया है. मौके पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है