एकमा. 28 जून को एकमा नगर पंचायत बाजार के उपमुख्य पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मतदान पार्टी का मिलान किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक पदाधिकारी सह सदर एसडीओ नितेश कुमार और सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह एकमा बीडीओ डॉ अरुण कुमार ने की. निर्वाचक पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि राज्य में पहली बार इ-वोटिंग के माध्यम से मतदान किया जायेगा. इ-वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा. मतदाता बिहार ऐप के माध्यम से इ-वोटिंग ऐप खोलकर आसानी से अपना मतदान कर सकेंगे. निर्वाचक पदाधिकारी ने कहा कि मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. शुक्रवार को मतदान सामग्री पोलिंग पार्टियों में वितरित कर उन्हें बूथों पर रवाना किया जायेगा ताकि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है