छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए समाहरणालय परिसर में वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी का लोकार्पण फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वाकांक्षी अभियान स्वीप के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है. यह एक ऐसी दीवार है जिससे लोगों को चुनाव के संबंध में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के साथ चुनाव संबंधी सभी जानकारी मिल सकती है. कोई मतदाता 2003 के मतदाता सूची में अपना या संबंधियों का नाम कैसे खोजें, अपना गणना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें या उपयुक्त कागजात के साथ फॉर्म को कैसे अपलोड करें सभी तरह की सूचना प्राप्त हो सकेगी. यह आम आदमी के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभायेगा. जिलाधिकारी समीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल करने का होना चाहिए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
जिलाधिकारी ने स्वयं किया क्यूआर कोड स्कैन
जिलाधिकारी ने जागरूकता फ्लैक्स पर प्रकाशित क्यूआर कोड को स्वयं अपने मोबाइल से स्कैन कर जांच किया कि कोई मतदाता कैसे सीधे आयोग के पोर्टल पर लॉगइन कर सकता है. वहां जा कर किस प्रकार वह ऑनलाइन स्वयं अपना गणना पत्रक भर कर अपलोड करने की कार्रवाई कर सकता है. मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को उन्होंने निदेश दिया कि इस प्रकार की जानकारी वाले फ्लैक्स और बैनर सभी अनुमंडल और प्रखंडों में भी इआरओ और एइआरओ के माध्यम से लगाने की व्यवस्था करें.
नगरा प्रखंड में सत्यापन का किया जांच
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने नगरा प्रखंड में बीएलओ द्वारा एकत्र किये गये गणना फॉर्म का निरीक्षण किया. साथ ही बीएलओ एप के माध्यम से वापस प्राप्त गणना फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया को स्वयं अपने समक्ष संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है