गड़खा बाजार के बंसत रोड पर गुरुवार की शाम हुई तेज बारिश के चलते सड़क और दुकानों में जलजमाव हो गया. बारिश इतनी तीव्र थी कि कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुकानदारों ने बताया कि बारिश के बाद सड़क पर पानी जमा हो गया और धीरे-धीरे वह दुकान के अंदर घुसने लगा. इस दौरान दुकानदार फर्श पर रखे सामान को जल्दी-जल्दी ऊंचाई पर रखकर उसे भीगने से बचाने में लगे रहे. स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि नाले और निकासी मार्ग पूरी तरह से बंद पड़े हैं, जिससे बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है और बाजार की मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि निकासी व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि बारिश के समय जलजमाव से निजात मिल सके और दुकानों को नुकसान न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है