छपरा. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अवतस्थित उद्यमियों की समस्याओं की सुनवाई अब प्रबंध निदेशक स्वयं करेंगे. समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को अपराह्न तीन बजे स्थानिक आयुक्त सह प्रबंध निदेशक (बियाडा) की अध्यक्षता में ग्रीवांस रिड्रेसल मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में बियाडा के अंतर्गत संचालित औद्योगिक इकाइयों (बियाड़ा यूनिट्स) के उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान प्रदान किया जा सके. उद्यमी अपनी सुविधानुसार हाइब्रिड फॉर्मेट यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इस बैठक में सम्मिलित हो सकते हैं. इसके लिए उद्यमी बियाडा की वेबसाईट www.biada1.bihar.gov.in पर निबंधन कर सकते हैं. टौल फ्री नंबर 7280004800 पर सम्पर्क कर अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है