रसूलपुर(एकमा)
एनएच-531पर रसूलपुर चट्टी स्थित केदार परसा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क पार कर रही एक 50 वर्षीय महिला तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी, ठोकर इतनी तेज लगी कि इलाज के लिए एकमा ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं महिला की मौत हो गयी. मृतका रसूलपुर टोले केदार परसा गांव निवासी शिवप्रसाद महतो की पत्नी बतायी जाती है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी उत्तम गिरी का पुत्र बाइक सवार दीपू गिरी घर से रसूलपुर बाजार जा रहा था, तेज गति से बाइक होने के कारण वह अपना नियंत्रण खो बैठा और केदार परसा मोड़ पर सड़क पार कर रही एक महिला को ठोकर मार दी जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, वहीं बाइक सवार स्वयं भी गिरकर चोटिल हो गया, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी मौकै पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने घायलावस्था में उक्त महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जप्त कर बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, उधर घटना के बाद स्थिति सामान्य बतायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है