27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : दहेज के लिए मार दी गयी महिला छह साल बाद जिंदा मिली, 12 पर दर्ज था हत्या का मुकदमा

Saran News : एक कथित दहेज हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक महिला को पटना जिले के पुनपुन ओपी थाना क्षेत्र से जिंदा बरामद किया है, जिसे वर्ष 2019 में मृत घोषित कर दिया गया था.

डोरीगंज/छपरा. एक कथित दहेज हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक महिला को पटना जिले के पुनपुन ओपी थाना क्षेत्र से जिंदा बरामद किया है, जिसे वर्ष 2019 में मृत घोषित कर दिया गया था. इस मामले में महिला के पति सोनू कुमार समेत 12 ससुरालवालों को हत्या का अभियुक्त बनाया गया था. मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसाबली गांव निवासी तेरस साह द्वारा दर्ज कराया गया था, जिन्होंने अपनी पुत्री की दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए छपरा न्यायालय में केस दाखिल किया था. युवती के ससुराल वाले डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव के निवासी हैं. करीब छह वर्षों तक गहन जांच के बाद पुलिस ने महिला को पटना जिले के केबड़ा, पुनपुन ओपी क्षेत्र से जिंदा बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के अनुसार, महिला अब तीन बच्चों की मां है और उसने एक अन्य युवक से विवाह कर वहीं रह रही थी. इस अहम कार्रवाई में थाना के एसआइ रवींद्र पाल की विशेष भूमिका रही. बरामदगी के बाद युवती को डोरीगंज थाना लाया गया और फिर छपरा न्यायालय में 164 सीआरपीसी के तहत बयान के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के भारी दबाव और गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस ने बिना जल्दबाजी के निष्पक्ष जांच को प्राथमिकता दी, जिससे 12 निर्दोष लोगों को जेल जाने से बचाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel