छपरा. छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली 02569 क्लोन हमसफर एक्सप्रेस के बी7 कोच में सफर कर रही एक महिला यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गयी. इसके बाद महिला के पति ने टोल फ्री नंबर 139 पर मेडिकल सहायता के लिए कॉल किया, लेकिन उधर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला. पीड़ित मुजफ्फरपुर जिले के शंभू कुमार झा की पत्नी सरिता देवी बतायी जाती है. इस संदर्भ में शंभू झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर से ट्रेन खुली तो सब कुछ सामान्य था. ग्रामीण जंक्शन पहुंचने ही अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद छपरा जंक्शन से पहले टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल किया, लेकिन कोई भी चिकित्सकीय मदद छपरा जंक्शन पर नहीं मिल सका. छपरा जंक्शन व सीवान के बीच दुबारा टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद सीवान जंक्शन पर मेडिकल टीम पहुंची और महिला यात्री का इलाज हुआ. उनलोगों का कहना था कि अगर छपरा जंक्शन पर मेडिकल टीम समय पर पहुंच जाती तो एक घंटे मरीज को यात्रा में परेशानी नहीं होती. उन लोगों का कहना था कि रेलवे के तमाम दावे फेल है. मेडिकल सहायता के नाम पर छपरा जंक्शन पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. हालांकि रविवार के दिन होने के कारण रेल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर मौजूद नहीं थे. लेकिन आपात स्थिति में यात्रियों के इलाज के लिए टीम के नहीं पहुंचने से व्यवस्था पर सवाल खड़े होते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है