छपरा़ जयप्रकाश महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केन्द्र समन्वयक डॉ बिंदी कुमारी की ओर से प्राचार्या डॉ किरण कुमारी की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्या ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि महिलाओं के लिए शिक्षा और आर्थिक अवसर को बढ़ावा देने से छोटे स्वस्थ परिवार और अधिक सशक्त समाज का निर्माण होता है. इस अवसर पर डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ चंचल कुमारी, डॉ शबाना मलिक, डॉ सोनाली सिंह, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ अनवर अली अंसारी, डॉ प्रतिभा रिछारिया, डॉ एकता अग्रवाल, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ प्रियंका मिश्रा आदि ने उपस्थित छात्राओं को परिवार नियोजन, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों पर विशेष जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है